Jamshedpur News : साइबर ठगों ने बिरसानगर के दो लोगों के खाते से उड़ाये ₹4.20 लाख

Jamshedpur News : साइबर अपराधियों ने बिरसानगर निवासी राजेश कुमार शर्मा के बैंक खाते से दो लाख रुपये निकाल लिये. मामला 15 मार्च 2025 का है.

By RAJESH SINGH | April 16, 2025 1:20 AM

कुरियर कंपनी का कर्मचारी बन राजेश कुमार शर्मा से की ठगी

Jamshedpur News :

साइबर अपराधियों ने बिरसानगर निवासी राजेश कुमार शर्मा के बैंक खाते से दो लाख रुपये निकाल लिये. मामला 15 मार्च 2025 का है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार ने अंजनी कुरियर से कोई सामान बुक किया था. समय पूरा होने के बाद जब उनका सामान नहीं आया तो उन्होंने गुगल से कुरियर कंपनी का फोन नंबर निकाल कर उस पर कॉल किया. थोड़ी देर के बाद उस नंबर से राजेश के मोबाइल पर कॉल आया. काॅल करने वाले ने खुद को कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताया. उसके बाद ठग ने उनकी शिकायत सुनी. उन्हें एक लिंक देकर मोबाइल से पांच रुपये का पेमेंट करने को कहा. जैसे ही उन्होंने पेमेंट करने की प्रक्रिया को शुरू की. ठग ने लिंक के माध्यम से राजेश के यूपीआई के पासवर्ड को पता कर लिया. उसके बाद उनके यूपीआई के माध्यम से दो लाख रुपये की निकासी कर ली.

विजया गार्डेन अभिषेक कुमार के खाते से उड़ाये 2.20 लाख

साइबर अपराधियों ने विजया गार्डेन के रहने वाले अभिषेक कुमार को भी अपना शिकार बनाया. उनके बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 2.20 लाख रुपये की उड़ा लिये. अभिषेक ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. मामला के संबंध में बताया जाता है कि अभिषेक के वाट्सएप पर डीसीएक्स कंपनी का मैसेज आया. जिसमें सिक्का खरीद कर लाभ कमाने का ऑप्शन दिया हुआ था. अभिषेक ने उस मैसेज को देखा और उसमें आगे बढ़े. सिक्का खरीदने को लेकर आगे का काम किया. कुछ देर के बाद उनके बैंक खाता से 2.20 लाख रुपये की निकासी हो गयी. जब दोबारा उसने उस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उस फोन नंबर से संपर्क नहीं हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है