Jamshedpur News : बारिश ने बढ़ायी परेशानी, मानगो के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित

Jamshedpur News : मानगो जलापूर्ति योजना के माध्यम से मानगो क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जा रही है. शहर में लगातार हो रही बारिश और सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से मानगो के कई क्षेत्रों में पानी घुस गया था.

By RAJESH SINGH | June 23, 2025 1:11 AM

नगर निगम टैंकर से कर रहा जलापूर्ति

Jamshedpur News :

मानगो जलापूर्ति योजना के माध्यम से मानगो क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जा रही है. शहर में लगातार हो रही बारिश और सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से मानगो के कई क्षेत्रों में पानी घुस गया था. जिसके कारण विद्युत विभाग ने बिजली की सप्लाई बंद कर दी है. लाइट नहीं होने से पानी की सप्लाई प्रभावित है. बारिश में भी लोग एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं. आम जनता को परेशानी से निजात दिलाने के लिए मानगो के महावीर कॉलोनी, हयात नगर, जवाहर नगर रोड नंबर-13 सहित आसपास के इलाकों सहित रामनगर, श्यामनगर, सुकना बस्ती, पारडीह, समतानगर आदि इलाकों में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है