Jamshedpur News : कोल्हान में 823 जगहों पर छापा, 98 उपभोक्ता बिजली चोरी में पकड़ाये

Jamshedpur News : गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर समेत कोल्हान के तीनों जिलों में बिजली चोरी रोकने के लिए मंगलवार को बिजली विभाग की अलग-अलग टीम ने जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा विद्युत प्रमंडल में विशेष अभियान चलाया.

By RAJESH SINGH | June 25, 2025 12:47 AM

सभी आरोपियों पर केस दर्ज, 15.64 लाख रुपये लगाया गया जुर्माना

Jamshedpur News :

गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर समेत कोल्हान के तीनों जिलों में बिजली चोरी रोकने के लिए मंगलवार को बिजली विभाग की अलग-अलग टीम ने जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा विद्युत प्रमंडल में विशेष अभियान चलाया. बिजली विभाग की अलग-अलग टीमों ने कुल 823 जगहों पर औचक छापेमारी कर चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए 98 उपभोक्ताओं को पकड़ा. छापेमारी के दौरान चोरी के लिए इस्तेमाल करने वाले टोका, बंद पड़े बिजली मीटर आदि को जब्त किया गया. वहीं पकड़े गये सभी 98 उपभोक्ताओं के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर बिजली विभाग को हुए क्षति का आकलन करते हुए कुल 15.64 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. इस दौरान चोरी में पकड़े गये 98 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को काट दिया गया.

मंगलवार को कोल्हान में कहां कितनी हुई कार्रवाई

प्रमंडल – छापेमारी – प्राथमिकी – जुर्माना रुपयेजमशेदपुर 76 -15 -6.11 लाख

आदित्यपुर 93 -09 -1.93 लाख

घाटशिला 99 -15 -1.65लाख

मानगो 88 -12 -1.81 लाख

चाईबासा 185-11 -65,957 रुपये

चक्रधरपुर 83 -12 -92,470 रुपये

सरायकेला 199 -24 2.55लाख

कुल 823 -98 -15.64 लाख

वर्जन…

जमशेदपुर समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों में मंगलवार को बिजली चोरी के खिलाफ 823 जगहों में छापेमारी की गयी. इसमें 98 उपभोक्ता पकड़ाये हैं. उनके विरुद्ध बिजली चोरी का केस दर्ज कर 15.64 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है.

अजित कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है