Rahasta Award 2025: टाटा स्टील को मुंबई में टाटा ड्यूरेको के लिए 13वां राहस्ता अवॉर्ड, टीम आइबीएमडी ने लिया सम्मान

Rahasta Award 2025: मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया था. टाटा स्टील को टाटा ड्यूरेको के लिए 13वां राहस्ता अवॉर्ड दिया गया. टीम आइबीएमडी ने टाटा स्टील की ओर से यह अवॉर्ड प्राप्त किया. टाटा ड्यूरेको (ग्राउंड ग्रैन्युलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग) का व्यापक उपयोग राष्ट्रीय राजमार्गों और क्षेत्र में बुनियादी अवसंरचना विकास के निर्माण कार्यों में किया जा रहा है.

By Guru Swarup Mishra | September 8, 2025 9:48 PM

Rahasta Award 2025: जमशेदपुर-टाटा स्टील को उसके प्रमुख ब्रांड ‘टाटा ड्यूरेको’ के लिए “मोस्ट इनोवेटिव मैटेरियल” श्रेणी में राहस्ता अवॉर्ड 2025 का विजेता चुना गया. टाटा ड्यूरेको (ग्राउंड ग्रैन्युलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग), टाटा स्टील के इंडस्ट्रियल बाई-प्रोडक्ट्स मैनेजमेंट डिवीजन (आइबीएमडी) द्वारा प्रस्तुत एक सीआइआइ-ग्रीनप्रो प्रमाणित ग्रीन प्रोडक्ट है, जिसका व्यापक रूप से देशभर में विभिन्न राष्ट्र-निर्माण परियोजनाओं में उपयोग किया जा रहा है.

टीम आइबीएमडी ने लिया अवार्ड


ब्लास्ट फर्नेस स्लैग से तैयार यह डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट प्रमुख ब्रांड है, जो सतत और हरित समाधान के माध्यम से निर्माण सामग्रियों के भविष्य को नया स्वरूप दे रहा है. टीम आइबीएमडी ने टाटा स्टील की ओर से यह अवॉर्ड प्राप्त किया. अवॉर्ड समारोह मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. टाटा ड्यूरेको (ग्राउंड ग्रैन्युलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग) का व्यापक उपयोग राष्ट्रीय राजमार्गों और क्षेत्र में बुनियादी अवसंरचना विकास के निर्माण कार्यों में किया जा रहा है. इसका बड़े पैमाने पर उपयोग राष्ट्र-निर्माण की प्रमुख परियोजनाओं में किया गया है, जिनमें वृंदावन चंद्रोदय मंदिर, पटना में गंगा नदी पुल, ओडिशा में बैतरणी पावर प्लांट जैसी प्रतिष्ठित परियोजनाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर के TRF कर्मचारियों को मिलेगा 15.59 फीसदी बोनस, अधिकतम 109647 रुपए, इस तारीख को आएंगे पैसे

भारत में ग्रीन कंस्ट्रक्शन को दे रहा बढ़ावा


यह पूरे भारत में ग्रीन कंस्ट्रक्शन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. टाटा स्टील को सतत अभ्यासों को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों तथा अपशिष्ट और बाय-प्रोडक्ट मैनेजमेंट को बड़े पैमाने पर अग्रणी रूप से अपनाने के लिए भी सराहा और सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: जनता दरबार-सरेंडर के 10 साल बाद भी नहीं मिली थी जमीन, डीसी साहब ने ऐसा क्या किया कि खिल उठे चेहरे