Jamshedpur news. प्रेस क्लब ने दिवंगत पत्रकार मनीष सिन्हा और अजय पांडेय को दी श्रद्धांजलि

पुष्पांजलि के बाद दो मिनट का मौन रखा और आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 13, 2025 8:54 PM

Jamshedpur news.

शुक्रवार को प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें दिवंगत पत्रकार मनीष कुमार सिन्हा और घाटशिला के दिवंगत पत्रकार अजय पांडेय की स्मृति में शोक सभा का आयोजन कर पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान प्रेस क्लब में संपन्न शोक सभा में पत्रकारों ने पुष्पांजलि के बाद दो मिनट का मौन रखा और आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.प्रेस क्लब के संरक्षक सह चमकता आइना के संपादक जयप्रकाश राय ने कहा कि मनीष सिन्हा ने जमशेदपुर में क्राइम रिपोर्टिंग को नयी पहचान दी. पत्रकारिता के प्रति उनका समर्पण उल्लेखनीय है. साथ ही कहा कि आंचलिक पत्रकार अजय पांडेय का असमय चले जाना भी हम सब के लिए भारी क्षति है. गौरतलब है कि प्रभात खबर के पत्रकार मनीष सिन्हा का विगत 11 मार्च को तथा घाटशिला प्रभात खबर के पत्रकार अजय पांडेय का निधन विगत 15 फरवरी को हो गया था. शुक्रवार को आयोजित शोक सभा के दौरान रामकांडेय मिश्रा, गोविंद पाठक, राघवेंद्र, संदीप सावर्ण और अध्यक्ष मनोज सिंह ने भी अपने विचार रखे. संचालन महासचिव विनय पूर्ति ने दिया. इस दौरान कोषाध्यक्ष अजय महतो, कुमुद जेनामुनी, अजय शंकर, नागेंद्र शर्मा, त्रिलोचन सिंह, रत्नेश तिवारी, मो अकबर, मनोज सिंह, इंद्रजीत सिंह पिंटू, प्रभात कुमार, नानक सिंह, सुदर्शन शर्मा, अमजद खान, बृजकिशोर गोस्वामी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है