Jamshedpur news. युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव को लेकर पोस्टर लॉन्च

28 जून से तीन जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जायेगी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 25, 2025 6:20 PM

Jamshedpur news.

बुधवार को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में साकची आमबागान मैदान में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें चुनाव समन्वयक अंकित यादव ने झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनावी प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की.इस अवसर पर चुनाव से संबंधित जानकारी साझा करते हुए पोस्टर लॉन्च किया गया. अंकित यादव ने बताया कि 28 जून से तीन जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जायेगी. नामांकन के दो दिन बाद स्क्रूटनी होगी, जिसके बाद सभी उम्मीदवारों को सिंबल के साथ सदस्यता आइडी प्रदान की जायेगी. इच्छुक युवा प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सदस्य बन सकते हैं और वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. सदस्यता शुल्क 50 रुपये निर्धारित है. प्रदेश अध्यक्ष के लिए 7500 रुपये, जिला अध्यक्ष के लिए 3000 रुपये, विधानसभा अध्यक्ष के लिए 500 रुपये, प्रखंड अध्यक्ष के लिए 150 एससी व एसटी, महिलाएं एवं बीपीएल वर्ग के लिए शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. एक वोटर छह पदों के लिए मतदान करेगा. इनमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष शामिल होंगे. इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिले के युवाओं से चुनाव प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गयी. चुनाव प्रभारी अंकित यादव ने कहा कि युवा कांग्रेस मध्यमवर्गीय युवाओं को राजनीति से जोड़ने का सशक्त मंच प्रदान करती है.बैठक में राकेश साहू, सोनू तिवारी, सचिन यादव, नीरज कुमार, सागर साहू, वेदांत साहू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है