Jamshedpur News : मतदान कर्मियों का हुआ रेंडमाइजेशन, गठित किये गये 300 मतदान केंद्रों के दल

Jamshedpur News : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदानकर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन समाहरणालय सभागार में संपन्न हुआ.

By RAJESH SINGH | October 26, 2025 1:34 AM

सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी की मौजूदगी में हुआ आयोजन

Jamshedpur News :

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदानकर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन समाहरणालय सभागार में संपन्न हुआ. इस दौरान निर्वाचन आयोग के विशेष सॉफ्टवेयर से रेंडमाइजेशन कराते हुए मतदान दल बनाये गये. विदित हो कि प्रथम रेंडमाइजेशन में मतदान में काम करने वाले कर्मचारियों का चयन हुआ था. अब सभी 300 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल गठित कर दिये गये हैं. तीसरे रेंडमाइजेशन में मतदान दलों के लिए मतदान केंद्र निर्धारित किये जायेंगे. मतदान के लिए रवाना होने के दिन तीसरे रेंडमाइजेशन में यह पता चलेगा कि कौन सा मतदान दल किस बूथ संख्या पर मतदान करायेगा. सामान्य प्रेक्षक राखी विश्वास एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की उपस्थिति में संपन्न रेंडमाइजेशन के दौरान डीडीसी नागेंद्र पासवान, निर्वाची पदाधिकारी घाटशिला विस क्षेत्र सुनील चंद्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, डीसीएलआर सच्चिदानंद महतो, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी किशोर प्रसाद सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है