Jamshedpur News : तंबाकू सेवन एवं बिक्री से जुड़े उल्लंघनों पर चालान करें : एसडीओ

Jamshedpur News : अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, घाटशिला में मंगलवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम तथा कोटपा अधिनियम, 2003 के अनुपालन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By RAJESH SINGH | December 10, 2025 1:24 AM

अनुमंडल कार्यालय घाटशिला में तंबाकू जनित बीमारियों पर प्रशिक्षण

कोटपा अधिनियम के सख़्त अनुपालन का निर्देश

Jamshedpur News :

अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, घाटशिला में मंगलवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम तथा कोटपा अधिनियम, 2003 के अनुपालन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल के निर्देश पर तथा अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सुनील चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित हुआ.

कार्यक्रम में एसडीओ सुनील चंद्र ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को तंबाकू से होने वाली गंभीर बीमारियों एवं कानून के प्रावधानों की जानकारी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी अधिनियमों का 100 प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह कम से कम चार बार स्क्वॉड निकालकर विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए तंबाकू सेवन एवं बिक्री से जुड़े उल्लंघनों पर चालान किया जाये, ताकि लोगों में जागरुकता के साथ-साथ कानून का भय भी बना रहे. एसडीओ ने कहा कि तंबाकू इतना हानिकारक है कि गर्भ में पल रहा शिशु भी इसके धुएं से प्रभावित हो सकता है. इसे नियंत्रित करने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा.

कार्यक्रम में जिला परामर्शदात्री मौसमी चटर्जी, सोशल वर्कर कुंदन कुमार ने इसके दुष्प्रभाव और कानूनी प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी सीओ, संबंधित थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है