Jamshedpur News : शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानगो को सीएसआर के तहत मिला एसी व अन्य सामान

शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानगो एवं बिरसानगर को आइडीबीआइ बैंक साकची शाखा के द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत कई सामान दिये गये.

By RAJESH SINGH | December 10, 2025 1:27 AM

Jamshedpur News :

शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानगो एवं बिरसानगर को आइडीबीआइ बैंक साकची शाखा के द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत कई सामान दिये गये. इसमें एसी, एलइडी टीवी, कंप्यूटर, प्रिंटर, पेशेंट टोकन डिस्प्ले सिस्टम, साउंड सिस्टम, कुर्सियां एवं अन्य उपयोगी फर्नीचर शामिल है. इन उपकरणों ने स्वास्थ्य केंद्र के संपूर्ण कार्य वातावरण, सेवा देने की दक्षता एवं मरीजों को मिल रही सुविधाओं की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार किया है. इस अवसर पर आइडीबीआइ बैंक के रीजनल मैनेजर राकेश कुमार ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानगो की कार्यप्रणाली, अनुशासन, स्वच्छता एवं सेवाओं की गुणवत्ता पर गहरी संतुष्टि व्यक्त की. इस दौरान जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रंजीत पांडा ने कहा कि बैंक का यह सहयोग न केवल स्वास्थ्य केंद्र की कार्य क्षमता को बढ़ाने वाला है, बल्कि इससे मरीजों को बेहतर, त्वरित एवं सुगम सेवाएं प्रदान करने में सहायता मिलेगी. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. स्मिता, सुमन कुमार मंडल, राकेश कुमार, रीजनल मैनेजर, आइडीबीआइ बैंक, प्रणब भट्टाचार्जी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, तपन मुर्मू, शाखा प्रबंधक, आइडीबीआइ बैंक, साकची सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है