Jamshedpur News : 18 दिसंबर से होगा प्री बोर्ड, मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करने में लगे 45 शिक्षक
Jamshedpur News : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 3 से 17 फरवरी के बीच होगी. इसे लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के साथ ही जिला स्तर पर जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में है.
छात्रों की कमजोरी को समय रहते दूर करना प्री बोर्ड का उद्देश्य : डीइओ
Jamshedpur News :
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 3 से 17 फरवरी के बीच होगी. इसे लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के साथ ही जिला स्तर पर जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में है. परीक्षा का रिजल्ट बेहतर हो, इसके लिए साप्ताहिक टेस्ट लेने के साथ ही अब 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक प्री-बोर्ड टेस्ट ली जायेगी. इस टेस्ट में सभी विषयों में विद्यार्थियों की स्थिति की समीक्षा होगी. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी कर सरकारी माध्यमिक और प्लस 2 विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त के निर्देश पर सभी सरकारी स्कूलों में 18 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी. इन परीक्षाओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वास्तविक परीक्षा वातावरण से अवगत कराना और उनकी कमजोरियों को समय रहते दूर करना है. डीइओ ऑफिस की ओर से बताया गया कि परीक्षा प्रश्न-पत्र तैयार करने, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने और रिजल्ट तैयार करने की जिम्मेदारी स्कूलों को सौंपी गयी है, जिससे स्थानीय स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा.मैट्रिक के मॉडल प्रश्न पत्र के लिए 23 शिक्षकों की टीम गठित
मॉडल प्रश्न-पत्र तैयार करने के लिए जिले भर से विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम गठित की गयी है. मैट्रिक स्तर के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित/भौतिकी, जीव विज्ञान/रसायन, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास/नागरिक शास्त्र, ओड़िया, संथाली, संस्कृत और बांग्ला जैसे विषयों पर फोकस किया गया है. टीम में शामिल शिक्षकों में सुनीता वाजपेयी (हिंदी, जमशेदपुर), मिहिर कुमार झा (अंग्रेजी, जमशेदपुर), संजय कुमार (जीव विज्ञान/रसायन, जमशेदपुर) समेत 23 शिक्षकों के नाम शामिल हैं, जो विभिन्न स्कूलों से चुने गये हैं. इसी तरह, इंटरमीडिएट स्तर के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गणित, जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, संस्कृत और वाणिज्य विषयों की टीम बनायी गयी है, जिसमें नीतू शर्मा (अंग्रेजी, पोटका), उदित नारायण (हिंदी, जमशेदपुर), सुनीता कुमारी (जीव विज्ञान, जमशेदपुर) जैसे पीजीटी शिक्षक शामिल हैं. इंटर के लिए कुल 22 शिक्षकों का चयन किया गया है. शिक्षा पदाधिकारी ने सभी संबंधित शिक्षकों को 15 दिसंबर 2025 तक मॉडल प्रश्न-पत्र तैयार कर कार्यालय में जमा करने का सख्त निर्देश दिया है. वाणिज्य विषय के शिक्षकों को सभी उप-विषयों के प्रश्न-पत्र तैयार करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
