Jamshedpur News : 17 करोड़ की लागत से गरमनाला में बनेगा छह मंजिला पुलिस थाना
Jamshedpur News : साकची स्थित गरमनाला के गृह रक्षा वाहिनी परिसर में पुलिस मुख्यालय की ओर से छह मंजिला थाना भवन बनाने की तैयारी की जा रही है.
एक ही भवन में चलेंगे महिला, साइबर, एससी-एसटी और आहातु थाना
55 डिसमिल क्षेत्र में होगा थाना व परिसर
Jamshedpur News :
साकची स्थित गरमनाला के गृह रक्षा वाहिनी परिसर में पुलिस मुख्यालय की ओर से छह मंजिला थाना भवन बनाने की तैयारी की जा रही है. जी प्लस सिक्स भवन में चार थाना का अलग-अलग कार्यालय रहेगा. जिसमें एससी-एसटी, साइबर, महिला और आहातु थाना (एंटी ट्रैफिकिंग थाना) भवन के अलग-अलग तल्ला पर रहेगा. वर्तमान में साइबर थाना बिष्टुपुर थाना परिसर में है, जबकि महिला थाना साकची थाना परिसर में है. एससी-एसटी थाना बिरसानगर थाना परिसर में चल रहा है. जबकि आहातु थाना घाटशिला थाना परिसर में चल रहा है. गृह रक्षा वाहिनी परिसर में 55 डिसमिल क्षेत्र में थाना भवन व परिसर रहेगा. इसके लिये विभाग की ओर से टेंडर भी निकाला जा चुका है. जल्द ही पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के द्वारा भवन निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. इसके लिये स्थल भी चिह्नित कर लिया गया है. 17 करोड़ की लागत से चार थाना का जी प्लस सिक्स थाना भवन बनाया जायेगा. इसके अलावा थाना भवन के चारों तरफ बाउंड्री भी की जायेगी. भवन में ही चारों फ्लोर पर थाना प्रभारी कक्ष के अलावा सिरिस्ता, महिला व पुरुष हाजत, कैंटीन, गोपनीय शाखा का अलग-अलग कक्ष बनेगा. वर्तमान में गृह रक्षा वाहिनी परिसर में पुराने भवन जर्जर हो चुके हैं. इसके अलावा वहां खाली स्थल भी है.पीड़ितों को मिलेगी राहत
साकची गरमनाला में एक छत के नीचे चार थाना का संचालन होने से पीड़ितों को राहत मिलेगी. साकची गरमनाला शहर का केंद्र बिंदु है. इसके अलावा किसी तरह की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी. वर्तमान में आहातु थाना घाटशिला थाना परिसर में संचालित है. ऐसे में शहरी क्षेत्र में होने वाले मानव तस्करी के मामले में पीड़ितों को शिकायत करने घाटशिला जाना पड़ता है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
