Jamshedpur News : किसी भी आवेदन को लंबित न रखें, समयबद्ध करें कार्रवाई : डीसी

Jamshedpur News : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों से आये नागरिकों की समस्याएं, सुझावों एवं मांगों को सुना.

By RAJESH SINGH | December 10, 2025 1:28 AM

जन शिकायत निवारण दिवस में उपायुक्त ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं

Jamshedpur News :

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों से आये नागरिकों की समस्याएं, सुझावों एवं मांगों को सुना. उन्होंने पेंशन स्वीकृति, पारिवारिक प्रताड़ना, दुकान आवंटन, रास्ता अवरोध, भूमि विवाद, ग्रामीण क्षेत्रों में जबरन मोबाइल टावर लगाने की शिकायत, दीदी कैफे खोलने के लिए स्थान उपलब्धता, चिकित्सकीय सहायता, रैयती भूमि पर अतिक्रमण, अबुआ आवास योजना का लाभ, रोजगार, बकाया वेतन भुगतान, परशुराम भवन से जुड़े विवाद और इ-ट्राइसाइकिल से संबंधित आवेदनों को गंभीरता से लिया.

उपायुक्त ने सभी आवेदनों को संबंधित विभागों व पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि हर मामले में तय समय-सीमा के भीतर पारदर्शी और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्या समाधान सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी आवेदन को लंबित न रखा जाये. गंभीर प्रकृति के मामलों पर विभाग विशेष निगरानी रखें और त्वरित कार्रवाई कर समाधान की दिशा में ठोस परिणाम सामने लायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है