Jamshedpur News : डॉक्टर्स हॉस्टल के 68 क्वार्टर पर अवैध कब्जा, खाली कराने की प्रक्रिया शुरू
Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल के साकची शीतला मंदिर के पास स्थित डॉक्टर हॉस्टल के अधिकतर कमरे पर अवैध कब्जा है.
अधीक्षक ने धालभूमगढ़ एसडीओ को पत्र लिखकर हॉस्टल से अवैध कब्जा हटाने का किया अनुरोध
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल के साकची शीतला मंदिर के पास स्थित डॉक्टर हॉस्टल के अधिकतर कमरे पर अवैध कब्जा है. जिसके कारण नये छात्रों को हॉस्टल मिलने में काफी परेशानी हो रही है. साकची शीतला मंदिर के पास स्थित इंटर्न छात्रावास एक व दो में कुल 108 कमरे हैं. इन कमरों में कुछ इंटर्न जूनियर डॉक्टरों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है. इसको खाली करने के लिए अधीक्षक डॉ आर के मंधान द्वारा कई बार लेटर लिखा गया, लेकिन अभी तक इसको खाली नहीं किया गया. उसके बाद अधीक्षक ने छात्रावास कमिटी के द्वारा दोनों यूनिट में बने कमरे की जांच कराने के साथ ही इसके आवंटन के लिए छात्रों से आवेदन मांगा था. लेकिन दोनों यूनिट मिलाकर कुल 108 कमरों में जूनियर रेजिडेंट ने सिर्फ 40 कमरे ही आवंटित करने के लिए आवेदन दिया है. शेष 68 कमरे अभी भी अनाधिकृत रूप से बंद रखे गये हैं. अधीक्षक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में सत्र 2025-26 में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ाकर 150 कर दी गयी है. वहीं सत्र 2020-21 के छात्रों की अंतिम वर्ष की परीक्षा समाप्त हो गयी है. इस सत्र में 100 छात्र एवं छात्राएं पास होकर एक महीने के अंदर इंटर्न हो जायेंगे. ऐसी परिस्थिति में नये 100 इंटर्न को इसी छात्रावास में रखना है. इसको लेकर अधीक्षक ने धालभूमगढ़ एसडीओ को पत्र लिखकर हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे छात्रों से छात्रावास खाली करने का अनुरोध किया है. एसडीओ के द्वारा बैठक कर इसको खाली कराने की तैयारी की जा रही है.68 नर्स क्वार्टर के करीब 90 प्रतिशत हिस्से पर अवैध कब्जा
पुराने एमजीएम अस्पताल के पास स्थित 68 नर्स क्वार्टर के करीब 90 प्रतिशत हिस्से पर अवैध कब्जा किया गया है. प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों को जल्द से जल्द क्वार्टर और हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है. ताकि जरूरतमंद इंटर्न और छात्रों को क्वार्टर व हॉस्टल आवंटित किया जा सके. इतना ही नहीं क्वार्टर को खाली कराने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिवाकर हांसदा ने उपायुक्त से भी अनुरोध किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
