Jamshedpur News : शक्तिनाथ सिंह हत्याकांड : रविंदर गौड़ को पुलिस ने एसएसपी कार्यालय के पास से किया गिरफ्तार
मानगो चटाई कॉलोनी शांतिनगर निवासी सह शातिर गैंगस्टर अमरनाथ सिंह के भाई शक्तिनाथ सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने एसएसपी कार्यालय के पास से मंगलवार को गौड़ बस्ती निवासी रविंदर गौड़ को गिरफ्तार किया है.
शक्तिनाथ की रेकी में रविंदर गौड़ था शामिल
Jamshedpur News :
मानगो चटाई कॉलोनी शांतिनगर निवासी सह शातिर गैंगस्टर अमरनाथ सिंह के भाई शक्तिनाथ सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने एसएसपी कार्यालय के पास से मंगलवार को गौड़ बस्ती निवासी रविंदर गौड़ को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में उसे जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार रविंदर गौड़ शक्तिनाथ सिंह की हत्या की योजना में शामिल था. रविंदर गौड़ ने ही शक्तिनाथ सिंह की रेकी की थी. पुलिस की जांच में रविंदर गौड़ की संलिप्तता पायी गयी थी. मालूम हो कि 2 सितंबर 2024 को शक्तिनाथ सिंह की मानगो गौड़ बस्ती में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह समेत मंटू सिंह सरदार उर्फ भूमिज, चिरंजीत कुमार मोदक उर्फ काली, किशन नामता और महंती सिंह सरदार उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
