Jamshedpur News : चोरी के आरोपी ट्रक चालक के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Jamshedpur News : ट्रक से 7.68 लाख रुपये की कीमत का लोहा गायब करने के आरोपी मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत बरही निवासी दीपक साहू के घर गोलमुरी थाना की पुलिस टीम पहुंची.

By RAJESH SINGH | June 14, 2025 1:11 AM

गोलमुरी थाना की पुलिस ट्रक चालक के मध्यप्रदेश स्थित घर पहुंची

Jamshedpur News :

ट्रक से 7.68 लाख रुपये की कीमत का लोहा गायब करने के आरोपी मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत बरही निवासी दीपक साहू के घर गोलमुरी थाना की पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने दीपक साहू के घर पर इश्तेहार चिपकाया. केस के अनुसंधानकर्ता एसआइ राज रौशन सिन्हा ने दीपक साहु के घरवालों को बताया कि एक माह के अंदर दीपक आत्मसमर्पण कर दे, अन्यथा कुर्की की प्रक्रिया की जायेगी.

मामला 7 मार्च 2020 का है. इस मामले में न्यू कालीमाटी रोड स्थित ओडिसा-बंगाल कैरियर लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर नीरज कुमार शर्मा ने 16 मार्च 2020 को गोलमुरी थाना में ट्रक (सीजी04 एलआर 9172) के चालक दीपक साहू के खिलाफ 7.68 लाख का लोहा गायब करने का केस दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है