Jamshedpur news. पीएम मोदी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक, सीख लेने की जरूरत : विद्युत
पीएम मोदी के संघर्ष, राजनीतिक सफर एवं उपलब्धि पर भाजपा ने लगाई प्रदर्शनी, सांसद ने किया लोकार्पण
Jamshedpur news.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत शनिवार को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी के संघर्ष, सेवाभाव और राष्ट्र निर्माण की यात्रा को दर्शाती एक प्रदर्शनी लगाई गयी. प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई समेत अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से किया. नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर वर्तमान राजनीतिक स्थिति को दर्शाती हुई प्रदर्शनी में अलग-अलग चित्र के जरिए उनके संघर्षों और राजनीतिक उपलब्धियों के साथ केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं इनके लाभ को दर्शाया गया है. प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण विकसित भारत की झलक है, जिसमें रक्षा, शिक्षा, विज्ञान, कृषि, रोजगार, विदेश नीति और सार्वजनिक विकास जैसे क्षेत्रों में हुई प्रगति को दिखाया गया है.कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सेवा ही जीवन का लक्ष्य रहा है. राष्ट्र सेवा और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की सेवा का भाव बचपन से ही उनके मन में रहा है. उनका जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अनिल मोदी व धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री संजीव सिंह ने किया.साकची कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, राजेश शुक्ल, चिंटू सिंह, राकेश भास्कर, मिथिलेश सिंह यादव, मनोज सिंह, कुसुम पूर्ति, बबुआ सिंह, रेणु शर्मा, मिली दास, कृष्णा शर्मा काली, सुबोध झा, प्रेम झा, नीतीश कुशवाहा, मंजीत सिंह, पोरेश मुखी, नीलू मछुआ आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
