Jamshedpur news. जुगसलाई : पूर्व के विवाद को लेकर युवक पर ताना पिस्तौल, मारपीट
कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी
Jamshedpur news.
जुगसलाई थानांतर्गत ओवरब्रिज के नीचे राहुल सिंह पर मो कैफ नामक युवक ने पिस्तौल तान कर गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन गाली गलौज होने के बाद वह मौके से निकल गया. घटना रविवार दोपहर की है. घटना के संबंध में राहुल ने मो कैफ और अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत जुगसलाई थाना में दर्ज करायी है. राहुल ने बताया कि वह ब्रिज के पास अपने दोस्त अक्षय और अन्य के साथ बात कर रहा था. उसी दौरान मो कैफ मौके पर आया और राहुल पर पिस्तौल तान दिया. फिर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. कुछ देर बाद मो कैफ अपने कुछ दोस्तों के साथ फिर से आया और उसके बाद राहुल के साथ उनकी बहस हुई. हल्ला हंगामा सुन कर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे. राहुल सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. उस समय थाना प्रभारी की मौजूदगी में समझौता कराया गया था. उसके बाद फिर से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया. घटना सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी है.पुलिस की गश्ती न के बराबर : स्थानीय
घटना के बाद जुगसलाई के स्थानीय लोगों का कहना है कि जुगसलाई पुलिस की लापरवाही के कारण इस प्रकार की घटनाएं हर रोज हो रही है. पुलिस के समझौता कराने के बाद भी फिर से दोबारा जान से मारने का प्रयास किया गया. गश्ती के नाम पर पुलिस क्या करती है, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण इलाके में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. पूर्व में भी ब्रिज के नीचे मारपीट और पथराव की घटना हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में समझौता करा दिया. ब्रिज के नीचे असामाजिक तत्व और नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है. पुलिस को भी इसके बारे में जानकारी है, लेकिन पुलिस कोई पहल नहीं करती. दुर्गा पूजा और दीपावली जैसे बड़े त्योहारों से पहले इस तरह की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
