जमशेदपुर में निकली पालतू कुत्ते की शव यात्रा, पूरे सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Dog Funeral: जमशेदपुर के सोनारी में एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद परिवार ने पूरे सम्मान के साथ उसकी अंतिम यात्रा निकाली और हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया. अब परिवार श्राद्धकर्म भी करेंगे.
Dog Funeral: जमशेदपुर जिले के सोनारी में कल मंगलवार को पालतू कुत्ते की मौत के बाद पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया. सोनारी बाल विहार ग्रीन निवासी 31 वर्षीय अभिषेक चक्रवर्ती ने अपने पालतू कुत्ते ‘प्यूटो’ की मौत के बाद अर्थी सजाकर उसकी अंतिम यात्रा निकाली. अब वे प्यूटो का श्राद्धकर्म भी करेंगे. नम आंखों के साथ परिवार के सभी सदस्यों ने उसे श्रद्धांजलि दी.
कई दिनों से बीमार था प्यूटो
बीते दिनों 21 अगस्त को प्यूटो की तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद उसका इलाज भी कराया गया. लेकिन, कल मंगलवार की सुबह प्यूटो की मौत हो गयी. प्यूटो के निधन के बाद परिवार ने हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया. फूलों से उसकी अर्थी और एंबुलेंस को सजाया गया. गंगाजल से स्नान कराया गया. पंडित ने पूजा अर्चना करायी. इसके बाद सोनारी फागुबाबा श्मशान घाट में हिंदू रीति रिवाज के साथ उसे दफनाया गया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पिछले 8 सालों से साथ था प्यूटो- अभिषेक
अभिषेक चक्रवर्ती के परिवार ने पिछले करीब 8 वर्षों से प्यूटो को पाल रखा था. प्यूटो का परिवार के हर एक सदस्य के साथ बेहद खास रिश्ता था. अभिषेक ने बताया कि प्यूटो सिर्फ एक कुत्ता नहीं, बल्कि उनके परिवार का सदस्य था. वह हम सभी की जिंदगी का एक हिस्सा था. कोलकाता से उसको तब लाया गया था, जब वह एक माह का था. प्यूटो ने पूरी वफादारी और ईमानदारी से उनके परिवार के साथ समय गुजारा.
इसे भी पढ़ें
5 घंटे की पार्किंग के लिए 5310 रुपए की वसूली, टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग में चल रही मनमानी!
