Jamshedpur news. जीएसटी का आज से लोगों को मिलने लगेगा लाभ
विनिर्माण लागत कम होने के कारण कुछ उत्पाद जैसे कार, एफएमसीजी और अन्य वस्तुएं सस्ती होंगी
Jamshedpur news.
जीएसटी से विनिर्माताओं और व्यापारियों को लाभ मिलेगा, जिससे वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आयेगी. विनिर्माण लागत कम होने के कारण कुछ उत्पाद जैसे कार, एफएमसीजी और अन्य वस्तुएं सस्ती होंगी. इससे आम लोगों को काफी लाभ होगा. इस संबंध में जीएसटी एक्सपर्ट से बात करने पर बताया कि इससे लाभ के साथ ही थोड़ी परेशानी भी हो सकती है. सोमवार से कई चीजों में जीएसटी को कम किया गया है, तो कई जरूरत के सामानों से जीएसटी को हटा दिया गया है. इससे सामान्य लोगों को काफी लाभ होगा.रेट कट की राह नहीं होगी आसान : पीयूष चौधरी
अधिवक्ता एवं जीएसटी एक्सपर्ट पीयूष चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सोमवार से लागू की जा रही जीएसटी दरों में बदलाव को लेकर व्यापार जगत में कई तरह की आशंकाएं सामने आ रही हैं. इन बदलावों का उद्देश्य उपभोक्ता को राहत देना और आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करना बताया जा रहा है, लेकिन व्यवहार में इसके कई नकारात्मक असर भी देखने को मिल सकते हैं. जिन वस्तुओं पर पहले जीएसटी लगता था और अब उन्हें शून्य कर दिया गया है, उनके बचे हुए स्टॉक पर इनपुट टैक्स क्रेडिट को रिवर्स करना पड़ेगा. यह राशि सीधे उनकी लागत मूल्य में जुड़ जायेगी. ऐसे में व्यापारी चाहकर भी अपना बिक्री मूल्य नहीं घटा पायेंगे. होटल उद्योग में अब 7500 रुपये तक के कमरे के किराया पर पांच प्रतिशत जीएसटी (बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट) लगेगा. चूंकि होटलों को उनकी खरीद पर इनपुट क्रेडिट नहीं मिलेगा, यह लागत में जुड़कर सेवाओं को और महंगा करेगा. इन परिस्थितियों को देखते हुए यह आवश्यक है कि सरकार व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों को ध्यान में रखते हुए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करे, अन्यथा आने वाले समय में बाजार में अनिश्चितता का माहौल बन सकता है, जिसका सीधा खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ेगा.जीएसटी कम होने से सामानों के कम हो जायेंगे दाम, लोगों को होगा लाभ : राजीव
टैक्स एवं जीएसटी कंसल्टेंट राजीव अग्रवाल के अनुसार सोमवार से केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी के दरों में बदलाव को लागू करने जा रही है. इससे कई डेली यूज होने वाली वस्तुओं के दामों में कमी आयेगी. इसका लाभ सभी लोगों को होगा. जैसे कई दवाइयों में जीएसटी को कम किया गया है. खाने पीने के चीजों के साथ मोटरसाइकिल, कार में भी जीएसटी को कम किया गया है. जिसका लाभ लोगों को मिलेगा.
रेट गिरने से लोगों का मासिक बजट होगा कम : अनिल
सीए अनिल अग्रवाल (रिंगसिया) के अनुसार देश में जीएसटी लागू होने से कई सामानों के दामों में कमी आ जायेगी. इससे लोगों के मासिक बजट की कम हो जायेगी. पहले जिस सामान के लिए 100 रुपया खर्च करते थे वह काफी कम हो जायेगा. इससे पैसे की भी बचत होगी. कई गाड़ियों की कंपनी द्वारा पहले से ही दामों में कमी कर दी है. जीएसटी कम होने से लोगों के साथ दुकानदारों को भी लाभ होगा. पहले लोग ऑनलाइन खरीदारी करते थे, लेकिन दाम कम होने के कारण वे लोग दुकानों से ही अपने सामानों की खरीदारी करेंगे. इससे दुकानदारों का सेल भी बढ़ जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
