Jamshedpur News : परसुडीह : शराब की बोतल में मिलावट कर बिक्री का आरोप, पांच कर्मियों पर केस

Jamshedpur News : परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में शराब की बोतलों का ढक्कन बदलकर मिलावटी शराब बेचने का मामला सामने आया है.

By RAJESH SINGH | July 2, 2025 1:05 AM

जांच में सैकड़ों बोतलों के ढक्कन बदले हुए पाये गये

पुलिस जांच में जुटी, संचालक से भी होगी पूछताछ

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में शराब की बोतलों का ढक्कन बदलकर मिलावटी शराब बेचने का मामला सामने आया है. इस संबंध में जिला विकास शाखा के कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार के बयान पर पांच कर्मियों- अभय कुमार, रामानुज कुमार, अनिल कुमार प्रसाद, विकास कुमार और अमित वर्मा के खिलाफ परसुडीह थाने में केस दर्ज कराया गया है. घटना 28 जून की है.

जिला प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब दुकान में बोतल खोलकर उसमें पानी मिलाया जा रहा है और फिर नया ढक्कन लगाकर बेचा जा रहा है. इस सूचना के आधार पर कार्यपालक दंडाधिकारी की टीम परसुडीह पुलिस के साथ दुकान पर पहुंची और छापेमारी की. जांच के दौरान सैकड़ों बोतलों के ढक्कन बदले हुए पाये गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब दुकान संचालक और अन्य कर्मियों से भी पूछताछ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है