Jamshedpur news. सरना स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए उपायुक्त ने दिये आदेश

जन शिकायत निवारण दिवस में सुनी नागरिकों की समस्याएं, प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई को कहा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 19, 2025 6:52 PM

Jamshedpur news.

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जन शिकायत निवारण दिवस में शुक्रवार को आये नागरिकों की समस्याओं को सुना. इस दौरान पेंशन, कचरा निस्तारण, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ, भूमि विवाद, पेयजल समस्या, सरना स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने, पारिवारिक विवाद, दुकान आवंटन, चौकीदार के रिक्त पदों पर बहाली, चेंगजोड़ा के विस्थापितों का पुनर्वास, घर खाली कराने सहित अन्य मूलभूत समस्याओं से संबंधित आवेदन एवं ज्ञापन प्राप्त हुए. उपायुक्त ने सभी शिकायतों, सुझावों व मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदन अग्रसारित करते हुए समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान प्राथमिकता हो.उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि पेंशन, आवास एवं राशन कार्ड एवं अन्य बुनियादी समस्याओं से संबंधित मामलों का निष्पादन एक निश्चित समय सीमा में किया जाये. सड़क मरम्मत और अन्य आधारभूत संरचना संबंधी कार्यों पर कार्य योजना बनाते हुए प्रस्ताव बढ़ाएं. भूमि विवाद संबंधी प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ विधिसम्मत ढंग से सुलझाया जाये. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आवेदक को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े और समाधान की प्रक्रिया सरल व पारदर्शी हो. उपायुक्त ने यह भी दोहराया कि नागरिकों से प्राप्त प्रत्येक आवेदन का ट्रैकिंग की जाये, ताकि निगरानी एवं अनुश्रवण प्रभावी ढंग से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है