Jamshedpur news. कर्तव्य पांडेय का नया गीत ‘निमिया पर झुलुया’ आज होगा जारी

13 साल की उम्र में 10 एलबम में काम कर चुके हैं भक्ति गीत गायक कर्तव्य पांडेय

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 10, 2025 6:12 PM

Jamshedpur news.

महज 13 साल की उम्र में 10 एलबम में काम करने वाले भक्ति गीत गायक कर्तव्य पांडेय उर्फ डुग्गू का नया गीत गुरुवार को जारी होगा. इस गीत में जानी-मानी बाल गायिका खुशी कक्कड़ ने भी अपनी आवाज दी है. गुरुवार को ‘निमिया पर झुलुया’ शीर्ष गीत का पोस्टर भी जारी किया जायेगा. सुवर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर कार्यालय में पोस्टर जारी करेंगे. कर्तव्य पांडेय के पिता विवेक पांडेय ने बताया कि उनका पुत्र भोजपुरी कलाकार पवन सिंह का फैन है. वह उन्हें ही अपना आदर्श मानता है. जमशेदपुर के उभरते बाल कलाकारों में से एक कर्तव्य पांडेय ने बताया कि भक्ति गीत की रिकॉर्डिंग म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा ने की है. कर्तव्य पांडेय भोजपुरी फिल्म रुद्र शिवाय में भी काम कर रहे हैं. वह अन्नपूर्णा फिल्म्स समेत अनेक म्यूजिक कंपनियों के लिए गा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है