Jamshedpur news. मोटका गोप की समाधि स्थल का होगा सौंदर्यीकरण : संजीव सरदार
बागबेड़ा के रानीडीह में शहीद मोटका गोप के शहादत दिवस पर आयोजित की गयी श्रद्धांजलि सभा
Jamshedpur news.
बागबेड़ा के रानीडीह में मंगलवार को मोटका गोप का 36वां शहादत दिवस समारोह मनाया गया. झामुमो जमशेदपुर प्रखंड कमेटी की ओर से आयोजित समारोह में बतौर अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार, जिला संयोजक मंडली के प्रमुख बाघराय मार्डी, सुनील महतो, महाबीर मुर्मू, देवजीत मुखर्जी, लालटू महतो, डॉक्टर टुडू, विद्या सागर दास, कारू, सुनील रेंगा पूर्ति, बनारस दास, पिंटू प्रसाद, गणेश पात्रो, मानव मुर्मू, शंकर, अनूप शर्मा, कैलाश साहू, अभिषेक सिंकू, शंभु दास, बिल्लू बोदरा, परशुराम गोप, रंजीत गोप समेत अन्य मौजूद थे. अतिथियों ने शहीद मोटका गोप की समाधि पर धूप दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक मोटका गोप का नाम रहेगा. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक शहीद मोटका गोप की समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. समाधि स्थल पर मूर्ति और शेड का निर्माण कराया जायेगा. जिन लोगों ने अपनी शहादत दी, उनको श्रद्धासुमन अर्पित करना हम सबों का दायित्व है. उन्होंने कहा कि आज शहीद मोटका गोप की शहादत दिवस पर पूरे बागबेड़ा के लोगों को घर-घर शिक्षा का दीपक जलाने का संकल्प लेने की जरूरत है. इस दौरान संजीव सरदार ने विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन झामुमो जमशेदपुर प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष बहादुर किस्कू के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में सफल बनाने में संजय मुर्मू, सुकलाल टुडू, सलखू हांसदा, होपोन हांसदा, विश्वनाथ बास्के, सरजू किस्कू समेत अन्य ने योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
