Jamshedpur news. छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के बेहतर संचालन को लेकर बैठक आज

जलापूर्ति योजना को बेहतर संचालन को लेकर सभी मुखिया से उनका मंतव्य मांगा जायेगा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 20, 2025 7:21 PM

Jamshedpur news.

छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले 21 पंचायत के मुखिया व जल सहियाओं की रविवार को एक बैठक होगी. यह बैठक उत्तरी सरजामदा पंचायत भवन में होगी. यह जानकारी मुखिया सरस्वती टुडू ने दी. उन्होंने बताया कि छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना को बेहतर संचालन को लेकर सभी मुखिया से उनका मंतव्य मांगा जायेगा. साथ ही उनके क्षेत्र में जलापूर्ति से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जायेगी, ताकि उन समस्याओं को दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि आये दिन जलापूर्ति योजना से क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित होती है, जिससे 21 पंचायत के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पानी का सप्लाई बाधित होने के कारणों पर भी विशेष रूप से चर्चा की जायेगी. समस्याओं को दूर करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से भी मदद ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है