Jamshedpur News : घाटशिला में पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन हस्तांतरित, निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश

Jamshedpur News : घाटशिला में प्रस्तावित पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय एवं ट्राइबल म्यूजियम के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तेजी लायी जा रही है.

By RAJESH SINGH | April 23, 2025 1:35 AM

विवि और म्यूजियम को राष्ट्रीय स्तर का बनाना है : रामदास सोरेन

6.22 एकड़ भूमि हस्तांतरित, 15.01 एकड़ भूमि को अनुपयोगी घोषित किया गया

Jamshedpur News :

घाटशिला में प्रस्तावित पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय एवं ट्राइबल म्यूजियम के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तेजी लायी जा रही है. विश्वविद्यालय के लिए भूमि की उपलब्धता अब तक एक बड़ी बाधा रही है, जिसे दूर करने के लिए शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन लगातार प्रयासरत हैं.

झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) की प्रबंध निदेशक प्रेरणा दीक्षित ने पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि उपायुक्त द्वारा विश्वविद्यालय और म्यूजियम के लिए भूमि हस्तांतरण का अनुरोध किया गया था. इसके बाद जियाडा मुख्यालय द्वारा आदित्यपुर जियाडा को भूमि की जांच का निर्देश दिया गया. जांच के उपरांत मेसर्स गंगा इंजीनियरिंग को आवंटित भूमि से प्लॉट संख्या 490, 484, 485 और 487 को हस्तांतरित कर दिया गया है, जिसका कुल क्षेत्रफल 6.22 एकड़ है. हालांकि, 15.01 एकड़ भूमि को अनुपयोगी घोषित किया गया है. इससे संबंधित सूचना उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को दी गयी है. इस संदर्भ में मंगलवार को मंत्री रामदास सोरेन ने उपायुक्त अनन्य मित्तल और डीएफओ सबा आलम अंसारी के साथ बैठक की. उन्होंने भूमि से संबंधित सभी तकनीकी अड़चनों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया और कहा कि विश्वविद्यालय और म्यूजियम को राष्ट्रीय स्तर का बनाना है. उन्होंने निर्माण कार्य को रिकॉर्ड समय में पूरा करने का भी निर्देश दिया. दोनों अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि इस दिशा में तेजी से प्रयास किया जायेगा. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है, जो राज्यपाल की स्वीकृति के बाद पूरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है