Jamshedpur News : चाकुलिया-बुरामारा नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू, रेलवे ने दी मंजूरी

Jamshedpur News : रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे की प्रमुख रेल परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तलब कर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

By RAJESH SINGH | July 5, 2025 1:20 AM

टाटानगर-राउरकेला और खड़गपुर-टाटानगर के बीच चौथे रेल लाइन बनाने का काम होगा तेज

रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे की परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तलब की, कार्यों को तेज लाने के निर्देश

Jamshedpur News :

रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे की प्रमुख रेल परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तलब कर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इस क्रम में खड़गपुर-टाटानगर और टाटानगर-राउरकेला के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने का काम गति पकड़ रहा है. खड़गपुर-टाटानगर खंड में डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) निर्माण कार्य जारी है, जिसे जल्द फील्ड यूनिट से प्राप्त किया जायेगा. इसके साथ ही रेलवे ने चाकुलिया से बुरामारा के बीच एक नयी रेल लाइन परियोजना को स्पेशल प्रोजेक्ट के रूप में मंजूरी दी है. इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. रेलवे बोर्ड और जीएसयू ने खड़गपुर-टाटानगर-राउरकेला-बागदेही सेक्शन (बंडामुंडा ”ए” केबिन से राउरकेला के बीच पूर्व में कमीशन की गयी परियोजना को छोड़कर) के लिए एकीकृत डीपीआर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. टाटानगर से आदित्यपुर, आदित्यपुर से राजखरसावां और राजखरसावां से बंडामुंडा के बीच एफएलएस (फाइनल लोकेशन सर्वे) पूरा हो चुका है और संबंधित डीपीआर जांच के लिए सीएओ कार्यालय को सौंप दिये गये हैं.

अन्य प्रमुख परियोजनाओं में गुरुमहिसानी-बांगरीपोसी और बादामपहाड़-केंदूझारगढ़ नयी रेल लाइन प्रोजेक्ट शामिल हैं, जिन्हें जमीन पर उतारने की दिशा में पहल तेज कर दी गयी है. रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित पीईसी बैठक के बाद इन सभी परियोजनाओं को प्राथमिकता देते हुए क्रियान्वयन में तेजी लाने पर जोर दिया गया है. इससे क्षेत्रीय रेल कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है