Jamshedpur News : यूथ इंटक की बैठक में मजदूर अधिकारों की लड़ाई को नयी दिशा देने का लिया संकल्प

Jamshedpur News : झारखंड प्रदेश यूथ इंटक की ओर से बालीगुमा, जमशेदपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह बैठक आयोजित की गयी.

By RAJESH SINGH | December 9, 2025 1:10 AM

Jamshedpur News :

झारखंड प्रदेश यूथ इंटक की ओर से बालीगुमा, जमशेदपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश युवा इंटक अध्यक्ष सत्यम सिंह ने की. शिविर का उद्देश्य युवा पदाधिकारियों को संगठन की नीतियों, श्रमिक हितों और संगठनात्मक मजबूती के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम में झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि इंटक की मजबूती में युवा शक्ति की भूमिका अहम है और संगठन का भविष्य युवाओं के हाथों में सुरक्षित है. प्रशिक्षक के रूप में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को संगठनात्मक प्रशिक्षण दिया. बैठक में प्रदेश स्तर के सभी युवा पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान, श्रमिक अधिकारों की रक्षा, मजदूर हितों से जुड़े मुद्दों और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. इसी दौरान कई नये सदस्यों को शामिल कर संगठन का विस्तार भी किया गया.

अंत में पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में मजदूरों की समस्याओं का समाधान, मजदूरी एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को उठाना, श्रमिक परिवारों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम चलाना और उद्योगों में श्रमिक शोषण के खिलाफ लड़ाई को प्राथमिकता दी जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से पवन कुमार बबलू, यूथ इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत सिंह, महासचिव रघुनंदन प्रधान, नीतीश कुमार सिंह, सचिव मणिकांत, पीके मिश्रा, सुरेश सवैया, बबलू बिसाई, रवि शंकर, शुभम मुखी, रोशन मुखी, संतोष पंडित, इंद्रकेश, कुमोद आदि पदाधिकारीगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है