Jamshedpur News : बागबेड़ा : 446 ग्राम गांजा के साथ पैडलर गिरफ्तार
बागबेड़ा पुलिस ने 446 ग्राम गांजा के साथ एक पैडलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति का नाम विजय राम है. वह बागबेड़ा का ही रहने वाला है.
Jamshedpur News :
बागबेड़ा पुलिस ने 446 ग्राम गांजा के साथ एक पैडलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति का नाम विजय राम है. वह बागबेड़ा का ही रहने वाला है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उसके पास से 90 पुड़िया गांजा बरामद किया है. जिसका वजन 446 ग्राम है. जानकारी देते हुए बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पोस्तो नगर बागबेड़ा में कोई व्यक्ति गांजा और अन्य नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री करने का काम कर रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम बनाकर मौके पर पहुंची और विजय राम को पकड़ा. छानबीन के दौरान उसके पास मौजूद झोला से 90 पुड़िया गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि वह आसपास के लोगों के बीच ही गांजा की बिक्री करता था. विजय गांजा कहां से लेकर आता है, उसके बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
