Jamshedpur News : स्टेट हैंडलूम एक्सपो- 2025 : झारक्राफ्ट के स्टॉल नंबर 68 में सिल्क का कलेक्शन कर रहा आकर्षित

झारक्राफ्ट द्वारा गोपाल मैदान बिष्टुपुर में एक से 14 दिसंबर तक आयोजित राज्य हथकरघा प्रदर्शनी में प्रस्तुत विभिन्न जिलों की पारंपरिक कला और उत्पादों के बीच गोड्डा जिले के ‘सपना सिल्क’ (स्टॉल नंबर 68) ने आगंतुकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया है.

By RAJESH SINGH | December 9, 2025 1:09 AM

Jamshedpur News :

झारक्राफ्ट द्वारा गोपाल मैदान बिष्टुपुर में एक से 14 दिसंबर तक आयोजित राज्य हथकरघा प्रदर्शनी में प्रस्तुत विभिन्न जिलों की पारंपरिक कला और उत्पादों के बीच गोड्डा जिले के ‘सपना सिल्क’ (स्टॉल नंबर 68) ने आगंतुकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया है.स्टॉल में झारखंड की पारंपरिक तसर सिल्क कला को अत्यंत सुसज्जित रूप से प्रस्तुत किया गया है. स्टॉल में तसर सिल्क साड़ियां, पारंपरिक शॉल, उच्च गुणवत्ता वाले टेक्सटाइल उत्पाद मौजूद हैं. ये सभी उत्पाद भगैया, गोड्डा के कुशल कारीगर अंजय कुमार एवं स्थानीय बुनकर समुदाय द्वारा निर्मित है. प्रदर्शित वस्तुओं का मूल्य 1,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच है. इसके साथ ही स्टॉल पर डिजिटल भुगतान की भी व्यवस्था की गयी है. झारक्राफ्ट द्वारा आयोजित यह राज्य स्तरीय हथकरघा प्रदर्शनी स्थानीय कारीगरों को एक बड़ा मंच प्रदान कर रही है, जहां न केवल उनके उत्पादों का प्रदर्शन हो रहा है, बल्कि स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण और पारंपरिक कला संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है