Jamshedpur News : परसुडीह : नशा करने पर फटकार लगायी, तो बदला लेने के लिए जला दी थी दोस्त की बाइक

Jamshedpur News : परसुडीह थानांतर्गत सोपोडेरा के रहने वाले जेएमएम पार्टी के पंचायत अध्यक्ष विमल पॉल की बाइक को उसके ही पूर्व दोस्त सूरज श्रीवास्तव ने जला दी.

By RAJESH SINGH | December 9, 2025 1:06 AM

21 दिन के बाद दर्ज हुआ एफआइआर, जांच में जुटी पुलिस

आरोपी ने बाइक में आग लगाने की बात खुद स्वीकार की थी

Jamshedpur News :

परसुडीह थानांतर्गत सोपोडेरा के रहने वाले जेएमएम पार्टी के पंचायत अध्यक्ष विमल पॉल की बाइक को उसके ही पूर्व दोस्त सूरज श्रीवास्तव ने जला दी. बाइक में आग लगा कर वह मौके से फरार हो गया था. घटना 17 नवंबर की रात की है. इस मामले में विमल पॉल ने सूरज श्रीवास्तव के खिलाफ परसुडीह थाना में बाइक जलाने, मारपीट कर धमकी देने का केस दर्ज कराया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.विमल पॉल के अनुसार सूरज उसका पुराना मित्र था, लेकिन वह बहुत ज्यादा नशा करने लगा था. इस कारण सूरज से उसके दोस्तों ने दूरी बनानी शुरू कर दी. विमल और उसके साथी अक्सर सूरज को नशा छोड़ने की सलाह देते थे और जरूरत पड़ने पर डांट भी लगाते थे. इसी बात से नाराज सूरज ने कई बार झगड़ा भी किया. विमल ने उसे अपनी बाइक देने से भी मना कर दिया था.17 नवंबर की रात विमल ने अपनी बाइक शंकरपुर के पास खड़ी की थी. इसी दौरान सूरज वहां पहुंचा और विमल की बाइक को वहां देख उसमें आग लगा दी तथा मौके से फरार हो गया.

अपराध कबूला, फिर भी कार्रवाई में देरी

सूरज ने स्वयं विमल को उसकी बाइक में आग लगाने की बात बतायी. इसके बाद विमल उसे लेकर सीधे परसुडीह थाना पहुंचा, जहां थाना प्रभारी के सामने भी सूरज ने अपना अपराध स्वीकार किया. पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया, लेकिन बाद में छोड़ दिया.

विमल के मुताबिक कई दिनों तक मामला दर्ज नहीं किया गया. बाद में दोबारा आग्रह करने पर 21 दिनों बाद एफआईआर दर्ज की गयी. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है