Jamshedpur News : शहर में बढ़ती चोरी पर जदयू ने जतायी चिंता, कार्रवाई की मांग

Jamshedpur News : जदयू के जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर गंभीर चिंता जतायी है.

By RAJESH SINGH | December 9, 2025 1:05 AM

Jamshedpur News :

जदयू के जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर गंभीर चिंता जतायी है. सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में बारीडीह, कदमा, जुगसलाई सहित कई इलाकों में घरों का ताला तोड़कर नकदी, गहने और कीमती सामान चोरी की कई वारदातें सामने आयी है. इन घटनाओं से अपार्टमेंट और क्वार्टरों में रहने वालों के बीच दहशत का माहौल है. आकाश शाह ने जिला प्रशासन से सभी थाना क्षेत्रों में चोरों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने, नशे के कारोबार और संदिग्ध लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही रात में पेट्रोलिंग और चेकिंग को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है