Jamshedpur News : हितकू में सरकारी जमीन पर बना मकान आज तोड़ा जायेगा

Jamshedpur News : डीसी के आदेश पर जमशेदपुर अंचल कार्यालय सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चला रही है.

By RAJESH SINGH | December 9, 2025 1:04 AM

जमशेदपुर अंचल कार्यालय ने मकान के बाहर लगाया सरकारी बोर्ड

Jamshedpur News :

डीसी के आदेश पर जमशेदपुर अंचल कार्यालय सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को सुंदरनगर क्षेत्र के हितकू में सरकारी जमीन पर माला दास, पति-सुनील दास द्वारा मकान बनाया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर जमशेदपुर अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह सुंदरनगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और काम रूकवा दिया. साथ ही मकान के गेट के बाहर एक सरकारी बोर्ड भी लगवा दिया. अंचल कार्यालय द्वारा मंगलवार को इस मकान को बुलडोजर से तोड़ा जायेगा. इसको लेकर अंचल कार्यालय ने पूरी तैयारी भी कर ली है. वहीं सुंदरनगर के हितकू मेन रोड पर एक दुकानदार द्वारा दुकान के ठीक सामने सड़क किनारे सीढ़ी बनाने का काम कराया जा रहा था, उसे भी रोक दिया गया है.

गदड़ा मौजा में सरकारी बोर्ड उखाड़ने पर दो लोगों पर केस

परसुडीह के गदड़ा मौजा में सरकारी बोर्ड उखाड़े जाने के खिलाफ परसुडीह थाने में सोमवार को दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. खाता संख्या-564, प्लॉट संख्या-1340 में लगाये गये सरकारी बोर्ड को उखाड़े जाने पर सुकरा बारजो, पिता-बेंडे बारजो पर मामला दर्ज कराया गया. वहीं उसी जमीन के दूसरी हिस्से पर से सरकारी बोर्ड उखाड़ने पर विक्की सिंह, पिता-दिनेश सिंह पर मामला दर्ज कराया गया है.

वर्जन…

हितकू में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने की जानकारी मिली थी. सोमवार को स्थल पर जाकर काम को रूकवा दिया गया है. मंगलवार को बुलडोजर लगाकर मकान को तोड़ा जायेगा. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.

बलवंत सिंह, सीआई, जमशेदपुर अंचलB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है