Kolhan university inter college tournament concluded : को-ऑपरेटिव कॉलेज को हराकर करीम सिटी बना चैंपियन

जमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में आयोजित कोल्हान यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | December 9, 2025 9:33 PM

जमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में आयोजित कोल्हान यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में करीम सिटी कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. मंगलवार को खेले गये फाइनल मैच में करीम सिटी की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज को 52 रन से मात दी. करीम सिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट142 रन बनाए. शुभम कुमार सिंह ने सर्वाधिक 78 रन की पारी खेली. जवाब में को-ऑपरेटिव कॉलेज की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 90 रन ही बना सकी. शुभम को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हन विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉक्टर मनमथ नारायण, विशिष्ट अतिथि डी उमा राव (जेएससीए स्कूल एंड क्लब के प्रतिनिधि) मौजूद थे. को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने सबों का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अशोक कुमार रवानी ने किया. मौके पर डॉ ए कुमारी, करीम सिटी के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज, पास्कल बेक व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है