jsca u15 womens cricket jamshedpur loss : सिमडेगा ने जमशेदपुर अंडर-15 महिला टीम को 75 रन से हराया

जमशेदपुर. डाॅली के शानदार शतक की मदद से सिमडेगा ने जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर को 75 रन से हरा दिया.

By NESAR AHAMAD | April 29, 2025 11:08 PM

जमशेदपुर. डाॅली के शानदार शतक की मदद से सिमडेगा ने जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर को 75 रन से हरा दिया. धनबाद के टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिमडेगा के लिए डाॅली ने 61 गेंदों पर 103 रन की बेहतरीन नाबाद पारी खेली. इस दौरान उसने 14 चौके जड़े. सिमडेगा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 191 रन बनाये. डाॅली ने ज्योति कुमारी (41) के साथ पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में 135 रनों की साझेदारी की. जमशेदपुर की रिया राय को दोनों विकेट मिले. बाद में जमशेदपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में 116 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी. प्रियंका कर ने 30, आन्या वर्मा ने 20 और समृद्धा सिंह ने 11 रन बनाये. सिमडेगा के लिए ज्योति कुमारी, श्रेया मैती और साइका परवीन ने दो-दो विकेट लिये. डॉली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है