jsca A Division League Champion : लोयोला ब्लूज की टीम ने जीता जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब
जमशेदपुर. लोयोला ब्लूज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब जीत लिया है.
जमशेदपुर. लोयोला ब्लूज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब जीत लिया है. लोयोला ब्लूज की टीम 11 मैचों में कुल 36 अंक अर्जित करते हुए प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर रही. 12 टीमों की अंक तालिका में नंबर-2 स्थान के लिए एमसीसी, टाटा स्टील व यंग ब्वॉयज के बीच संघर्ष है. इन तीनों टीमों ने अभी तक लीग में 10-10 मैच खेले हैं. इन तीनों टीमों का अंक 28-28 है. वहीं, तीनों टीमों को एक-एक मैच खेलना बाकी है. बुधवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये लीग राउंड के अपने अंतिम मैच में लोयोला ब्लूज की टीम ने पायोनियर क्रिकेट क्लब को 116 रन से हराया. लोयोला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में दस विकेट पर 242 रन बनाए. विशेष दत्ता ने 71 व शुभम वर्मा ने 61 रनों की पारी खेली. पोयोनियर के अजय सोनू टी ने पांच व विकास सिंह ने तीन विकेट लिये. जवाब में पायोनियर की टीम 37.4 ओवर में 126 रन पर सिमट गयी. विशाल गोराई ने 39 रनों का योगदान दिया. विशेष दत्ता ने पांच विकेट लिये. विशेष दत्ता को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
