jharkhand women football team trial: झारखंड महिला फुटबॉल टीम का सेलेक्शन ट्रायल 11 को

जमशेदपुर. छत्तीसगढ़ के कोरबा में वीमेंस फुटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 17-25 मई तक 44वीं सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | May 4, 2025 10:55 PM

जमशेदपुर. छत्तीसगढ़ के कोरबा में वीमेंस फुटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 17-25 मई तक 44वीं सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम का सेलेक्शन ट्रायल 11 मई को धातकीडीह स्थित कम्युनिटी सेंटर मैदान में होगा. इस ओपन ट्रायल में राज्य की कोई भी महिला खिलाड़ी हिस्सा ले सकती हैं. ट्रायल की शुरुआत सुबह आठ बजे से होगी. उक्त जानकारी वीमेंस झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की संयुक्त सचिव स्मृति पांडे (6202385824) ने दी. उन्होंने बताया कि वीमेंस झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त सभी जिले को सूचित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है