Jamshedpur News : टाटा स्टील ने ट्रांसपोर्टेशन सुधार को लेकर बनायी विशेष कमेटी
Jamshedpur News : टाटा स्टील ने अपने विभिन्न प्लांटों में इंट्रा वर्क और रोड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को सुधारने के उद्देश्य से विशेष कमेटी का गठन किया है.
Jamshedpur News :
टाटा स्टील ने अपने विभिन्न प्लांटों में इंट्रा वर्क और रोड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को सुधारने के उद्देश्य से विशेष कमेटी का गठन किया है. कंपनी की ओर से सेफ्टी, प्रोडक्टिविटी और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गयी है. इस कमेटी का नेतृत्व चीफ लॉजिस्टिक ऑपरेशंस आदित्य नाथ ठाकुर कर रहे हैं. संयोजक की भूमिका सीनियर एरिया मैनेजर (बीपीई एगलोमरेट्स) नीतीश कुमार को सौंपी गयी है. अन्य सदस्यों में एफ ब्लास्ट फर्नेस के हेड ऑपरेशंस, आरएमबीबी सिंटर प्लांट के हेड मोहादेब दत्ता, प्रोक्योरमेंट ट्रांसपोर्टेशन के सीनियर एरिया मैनेजर मुदित गुप्ता, आइबीएमडी ऑपरेशन हेड निखिल खरे, डिस्ट्रीब्यूशन सैटेलाइट यूनिट के प्रभात कुमार सिंह और कोल व कोक ऑपरेशन के सुशांत कुमार नाथ शामिल हैं. टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने इस कमेटी का गठन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
