जमशेदपुर में तेज रफ्तार का कहर, पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, मुआवजे के लिए सड़क जाम

Jamshedpur Road Accident: पूर्वी सिंहभूम जिले के हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर पोटका थाना क्षेत्र के गितिलता के समीप तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया. उससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

By Guru Swarup Mishra | November 3, 2025 2:43 PM

Jamshedpur Road Accident: पोटका (जमशेदपुर), संजय सरदार-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर पोटका थाना क्षेत्र के गितिलता के समीप पिकअप वैन की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. इसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. यह घटना सोमवार सुबह लगभग नौ बजे की है. तेज रफ्तार पिकअप वैन के कहर ने एक व्यक्ति की जान ले ली.

पिकअप वैन ने पीछे से मारी टक्कर


गितिलता टोला भुरसाडीह निवासी विक्रम बास्के अपनी मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी को कुदादा से छोड़कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान गितिलता के समीप एक पिकअप वैन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

ये भी पढ़ें: सुखदेवनगर थाने के नए थानेदार बनाए गए अशोक कुमार, रांची में सात पुलिस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

मुआवजे के लिए सड़क पर उतरे लोग


सूचना मिलने के बाद पोटका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने पिकअप वैन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने परिजनों के साथ टाटा-हाता मुख्य पथ को जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पोटका पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: सात को क्रांति दिवस मनायेगी भाकपा माले

ये भी पढ़ें: Jamshedpur News : आसनसोल-आद्रा व आद्रा-भागा ट्रेन नौ को रहेगी रद्द, कई शॉर्ट टर्मिनेट व री-शिड्यूल