Jamshedpur News : गोविंदपुर में कमरे से आयी गोली की आवाज, परिजन पहुंचे तो रह गये हक्का-बक्का

Jamshedpur News : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में सोमवार रात करीब 10 बजे गोली लगने से 25 वर्षीय शंभू लोहार घायल हो गया. गोली उसके सीने में लगी.

By RAJESH SINGH | March 18, 2025 1:01 AM

मौके से हथियार बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Jamshedpur News :

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में सोमवार रात करीब 10 बजे गोली लगने से 25 वर्षीय शंभू लोहार घायल हो गया. गोली उसके सीने में लगी. परिजनों ने उसे आनन-फानन में टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां आइसीयू में उसका इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. हालांकि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी. शंभू लोहार मूल रूप से सरायकेला जिले का रहने वाला है और पिछले कुछ वर्षों से रिश्तेदार बलराम कर्मकार के घर रहकर ठेकेदारी में काम कर रहा था. वह बलराम के घर के प्रथम तल पर स्थित अर्धनिर्मित कमरे में सो रहा था. परिजनों के अनुसार, रात करीब 10 बजे अचानक गोली चलने की आवाज आयी. जब वे लोग कमरे में पहुंचे, तो शंभू खून से लथपथ पड़ा था.

परिजनों का कहना है कि जिस कमरे में शंभू सो रहा था, वह पूरी तरह से तैयार नहीं है. वहां अभी तक दरवाजे और खिड़कियां नहीं लगी है, साथ ही बिजली कनेक्शन भी नहीं है. आशंका जतायी कि हमलावर खिड़की के रास्ते अंदर घुसे और गोली मारकर फरार हो गये.

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी सुनील चौधरी, गोविंदपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे और घायल शंभू की स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जांच की और मौके से एक हथियार बरामद किया. पुलिस फिलहाल गोली चलने के कारणों की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में जुटी है.

वर्जन…

प्रकाश नगर स्थित एक घर के कमरे में सो रहे युवक को गोली लगी है. युवक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. मौके से पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है. गोली कैसे चली इसकी जांच पुलिस कर रही है.

कुमार शिवाशीष, सिटी एसपी, जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है