टाटा स्टील की नौकरी के लिए युवाओं ने छोड़ दी पढ़ाई, अब कर रहे आंदोलन, जानें पूरा मामला

Jamshedpur News: टाटा स्टील की नौकरी की उम्मीद लगाये बैठे युवाओं को नयी कंपनी में नौकरी दे दी गयी, तो नाराज ट्रेड अप्रेंटिस कर्मचारियों ने इसकी शिकायत डीसी से की है. डीसी ने कहा है कि मंगलवार को वह उनकी वार्ता प्रबंधन के लोगों से करवायेंगे.

By Mithilesh Jha | February 24, 2025 10:47 PM

Jamshedpur News|जमशेदपुर, अशोक झा : टाटा स्टील में 2022 सर्किल सेकेंड बैच के ट्रेड अप्रेंटिस (टीए) के कर्मचारी खुद को नयी कंपनी टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेस (टीएसटीएस) में भेजे जाने के खिलाफ गोलबंद हो गये हैं. सोमवार को सैकड़ों कर्मचारी टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंचे. यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य वरीय अधिकारी अभी शहर से बाहर हैं, इसलिए कर्मचारियों की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. बावजूद इसके कर्मचारी यूनियन कार्यालय परिसर में जमे हैं. वर्ष 2022 सर्किल सेकेंड बैच के ट्रेड अप्रेंटिस कर्मचारियों का कहना है कि बहाली के लिए जो विज्ञापन निकाला गया था, उसमें उल्लेख था कि ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद उन्हें टाटा स्टील या इसकी सब्सिडियरी कंपनी में नौकरी दी जायेगी. अब उन्हें टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेस में नियुक्त किया जा रहा है.

कर्मचारी बोले- टाटा की नौकरी के लिए पढ़ाई छोड़ दी

इन कर्मचारियों ने कहा कि ट्रेड अप्रेंटिस करने के बाद उन्हें सभी तरह की कटौती के बाद 9,500 रुपए मिलेंगे. कंपनी आवास की सुविधा नहीं देगी. मेडिकल सुविधा के नाम पर उन्हें ईएसआई की सुविधा मिलेगी. ज्यादातर बहाल युवक-युवती झारखंड और ओड़िशा के रहने वाले है. 10वीं पास करने के बाद ट्रेड अप्रेंटिस में बहाल होने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. पहले बैच के कर्मचारियों को टाटा स्टील में नौकरी मिली, लेकिन इन लोगों को नयी कंपनी में भेजा जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अध्यक्ष का पुराना Video दिखा रहे ट्रेड अप्रेंटिस के नये कर्मचारी

टाटा वर्कर्स यूनियन के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे कर्मचारी टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी का वीडियो दिखा रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि अध्यक्ष ने उस दौरान कहा था कि टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली बंद नहीं होगी. कर्मचारियों की बहाली टाटा स्टील या इसकी सब्सिडियरी कंपनी में होगी. वे टाटा स्टील या इसकी सब्सिडियरी कंपनी में जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें नयी कंपनी टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेस में भेजा जा रहा है, जो उन्हें मंजूर नहीं है. ये लोग कह रहे हैं कि अध्यक्ष ने इस मामले में प्रबंधन से बात करके मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया था.

कल टाटा स्टील प्रबंधन के साथ हो सकती है कर्मचारियों की बैठक

थक-हारकर सभी ट्रेड अप्रेंटिस कर्मचारी शाम को उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. उपायुक्त अनन्य मित्तल को अपनी समस्या के बारे में बताया. डीसी ने उनकी समस्याओं को सुनने के बाद कहा, ‘आप अपने 5 प्रतिनिधियों के नाम दें. उन प्रतिनिधियों के साथ कल यानी मंगलवार (25 फरवरी 2025) को टाटा स्टील के अधिकारियों की साथ बैठक करवायेंगे.’ इसके बाद कर्मचारी वहां से इस आस में निकले कि मंगलवार को कुछ न कुछ हल जरूर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें

24 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

Ranchi Weather: रांची में 24 घंटे में इतना गिर गया तापमान, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

आज बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती मंदिर से खुलेंगे पंचशूल, कल होगी विशेष पूजा