Jamshedpur News : आदिवासी युवाओं का अनूठा संकल्प, ऐसे किया रक्तदान

Jamshedpur News : जमशेदपुर ब्लड सेंटर में सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार और मार्डी ब्रदर्स इनिशिएटिव ने संयुक्त रूप से दिवंगत करीना मार्डी की दूसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 7:22 PM

30 युवाओं ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर में जाकर किया रक्तदान

Jamshedpur News :

जमशेदपुर ब्लड सेंटर में सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार और मार्डी ब्रदर्स इनिशिएटिव ने संयुक्त रूप से दिवंगत करीना मार्डी की दूसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान 30 युवाओं ने पारंपरिक परिधान में आकर रक्तदान किया. शिविर का नेतृत्व 76 बार रक्तदान कर चुके “ट्राइबल ब्लड मैन ” राजेश मार्डी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत करीना मार्डी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई. करनडीह के गैंताडीह निवासी रवि मुर्मू ने 32वीं बार रक्तदान कर मिसाल पेश की. जबकि ईचागढ़ प्रखंड से आये 10 युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर उत्साह दिखाया. सभी रक्तदाताओं को जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, धीरेन मार्डी और विरधन सोरेन ने प्रशस्ति पत्र, पारंपरिक अंगवस्त्र और संताली कैलेंडर देकर सम्मानित किया. रक्तदान करने वालों में बिमल किस्कू, कुंवर माझी, उपेश टुडू, सहदेव मार्डी, सीताराम मार्डी, सुशील कुमार टुडू, अकलू माझी, शंभू टुडू, सुधीर किस्कू, हेमंत मार्डी, प्रधान किस्कू, सुरेश सोरेन, सूरज मुर्मू आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है