Jamshedpur News : टेल्को : तालाब में डूबने से किशोर की मौत

Jamshedpur News : टेल्को बारीनगर के रहने वाले मो. नादिर नदीम खान (13) का बस्ती के ही तालाब में डूबने से मौत हो गयी. वह बारीनगर स्थित उर्दू स्कूल, बारीनगर के कक्षा छठीं का छात्र था.

By RAJESH SINGH | June 26, 2025 1:10 AM

दोस्त और भाई के साथ खेलते-खेलते चला गया था तालाब में नहाने

पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया, अस्पताल में हुई मौत

घर से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल के बीच में है तालाब

Jamshedpur News :

टेल्को बारीनगर के रहने वाले मो. नादिर नदीम खान (13) का बस्ती के ही तालाब में डूबने से मौत हो गयी. वह बारीनगर स्थित उर्दू स्कूल, बारीनगर के कक्षा छठीं का छात्र था. घटना बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है. नादिर के शव को टाटा मोटर्स अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है. गुरुवार को उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा. घटना बारीनगर, धुआं कॉलोनी स्थित तालाब की है.

घटना के संबंध में नादिर के मामा रिजवान खान ने बताया कि नादिर बुधवार को स्कूल गया था. स्कूल से आने के बाद वह अपने छोटे भाई और एक दोस्त के साथ खेलने निकल गया. उसी दौरान तीनों बारीनगर, धुआं कॉलोनी स्थित तालाब की ओर चले गये. तालाब में नहाने के लिए जैसे वह उतरा उसका पैर फिसल गया. जब तक वह संभलता तालाब के गहरे पानी में चला गया. नादिर को डूबता देख साथ गये दोनों बच्चे चिल्लाने लगे. पास में स्नान कर रही महिलाओं ने कूदकर नादिर को बाहर निकाला और उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले गयी. जहां आइसीयू में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया. हालांकि दो घंटे के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं सूचना मिलने पर गोविंदपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

भाई-बहन में बड़ा था नादिर

मामा रिजवान खान ने बताया कि नादिर तीन भाई और एक बहन है. भाई-बहन में नादिर सबसे बड़ा था. उसके पिता नदीम खान विदेश में नौकरी करते थे. लेकिन लंबे समय से वह बारीनगर में ही किराये के मकान में रह रहे हैं. नादिर की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार के लोगों में मातम पसर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है