Jamshedpur News : आलोक हत्याकांड में सुमित के घरवालों ने एसएसपी से लगायी न्याय की गुहार
Jamshedpur News : कदमा शास्त्रीनगर में टाइगर क्लब के संचालक आलोक भगत की हत्या के मामले में नामजद आरोपी बनाये गये सुमित कुमार के घरवालों ने शुक्रवार को एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है.
Jamshedpur News :
कदमा शास्त्रीनगर में टाइगर क्लब के संचालक आलोक भगत की हत्या के मामले में नामजद आरोपी बनाये गये सुमित कुमार के घरवालों ने शुक्रवार को एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है. सुमित के पिता शत्रुघ्न कुमार ने लिखित आवेदन में बताया है कि जिस वक्त घटना घटी बेटा सुमित घर में था. इसकी जांच घर में लगे सीसीटीवी कैमरा से की जा सकती है. सुमित को बेवजह फंसाया जा रहा है. मृतक आलोक भगत दबंग प्रवृति का था. जिसका वे लोग विरोध करते थे. इसी कारण साजिश के तहत सुमित को फंसाया जा रहा है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के भी सीसीटीवी फुटेज की जांच करे तो सच्चाई सामने आ जायेगी. इस मौके पर परिवार के सदस्यों के अलावा हर्ष सिंह, दुर्गा, विराट, अभिषेक, ऋषि कुमार, राजवीर कुमार, रोहित कुमार, प्रियांशु कुमार, विकास समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
