जमशेदपुर में जमीन विवाद में युवक की हत्या, कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट, दो आरोपी अरेस्ट

Jamshedpur Murder: जमशेदपुर में जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक जगदीश हेंब्रम की पत्नी ने कहा कि उसके पति को लोगों ने मार डाला. उसे पानी और बेटी को खेत में फेंक दिया. एक घंटे के अंदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | September 14, 2025 8:11 PM

Jamshedpur Murder: जमशेदपुर-एमजीएम थाना क्षेत्र के सिरकाटोला बाड़ेडीह में रविवार सुबह जमीन विवाद में लकड़ी चुनने को लेकर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे के अलावा तलवार और कुल्हाड़ी से हमला किये गये. कुल्हाड़ी के हमले में जगदीश हेंब्रम (26 वर्ष) की मौत हो गयी. जगदीश हेंब्रम की मौत होने पर घरवाले आक्रोशित हो गये. वहीं हमलावर फरार हो गये. घटना सुबह करीब 7 से 7:30 बजे के बीच की है. मामले की जानकारी मिलने पर एमजीएम थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की. वहीं, एक घंटे के अंदर दो आरोपियों सरकार हेंब्रम और कोंदा हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जगदीश की हत्या से परिवार में आक्रोश व्याप्त है. सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

बीच-बचाव करने आये पति को मार डाला : सारन्ती


इस मामले में जगदीश हेंब्रम की पत्नी सारन्ती किस्कू ने एमजीएम थाना में कोंदा हेंब्रम, उसकी पत्नी अंजली हेंब्रम, बुधु हेंब्रम, बादल हेंब्रम, सरकार हेंब्रम, उसकी पत्नी, सनातन हेंब्रम व उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सारन्ती किस्कू के अनुसार रविवार की सुबह वह लकड़ी चुनने खेत की तरफ गयी थी. दो बार खेत से लकड़ी लायी. उसके बाद तीसरी बार खेत से लकड़ी लेकर लौटने के क्रम में कोंदा हेंब्रम समेत अन्य रास्ते में रोका और गाली-गलौज करने लगे. बीच-बचाव करने आये पति जगदीश हेंब्रम पर उनलोगों ने लाठी-डंडा के अलावा तलवार व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के हमले में पति की मौत हो गयी. उनलोगों ने मुझपर भी हमला किया और पास के पानी में गिरा दिया. इसके अलावा मेरी एक साल के बेटी को भी खेत में फेंक दिया. उनलोगों ने पति की हत्या के बाद मुझे भी जान से मारने की धमकी दी. मेरे चिल्लाने पर जगदीश के भाई बिनोद हेंब्रम समेत बस्तीवासी जुट गये. जिसके बाद सभी भाग गये. सारन्ती किस्कू के अनुसार पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.

ये भी पढ़ें: Durga Puja 2025: झारखंड के मां पाउड़ी मंदिर में 16 दिनों तक होती है दुर्गा पूजा, नुआखाई पर लगता है चावल का भोग, जलती है अखंड ज्योत

हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार


पुलिस के अनुसार जमीन विवाद में मारपीट व हत्या की घटना घटी है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में सांसद खेल महोत्सव का होगा भव्य आगाज, खेल प्रतिभाओं को मिलेगी नयी पहचान, बोलीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी