जमशेदपुर के थोक बाजार में लहसुन का भाव गिरा, अदरक टमाटर भी हुआ सस्ता, जानें खुदरा मार्केट की स्थिति
Jamshedpur Mandi Rate Today: जमशेदपुर के थोक बाजार में लहसुन का रेट गिर गया है. हालांकि खुदरा मार्केट में अभी भी 40 से 50 रुपये पाव है. उसी तरह अदरक और टमाटर का भाव भी थोक बाजार में गिर गया है.
जमशेदपुर : आवक बढ़ने से लहसुन का भाव अब धीरे-धीरे नीचे गरने लगा है. साकची सब्जी मंडी में लहसुन के थोक विक्रेता राजत कशोर साव ने बताया कि अभी मंडी में लहसुन का थोक भाव 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम है. दस दिन पहले थोक बाजार में लहसुन 90 से 100 रुपये प्रति कलोग्राम था. इस प्रकार इसके भाव में प्रति किलोग्राम 30 रुपये की तक की गिरावट आयी. लेकिन, खुदरा बाजार में अब भी लहसुन 40 से 50 रुपये पाव यानी, 160 से 200 रुपये किलो के हिसाब से मिल रहा है. जबकि दस दिन पहले 60 से 80 रुपये पाव मिल रहा था.
अदरक-टमाटर हुआ सस्ता
जमशेदपुर में अदरक का थोक भाव 36 से 38 रुपये प्रति कलोग्राम है. इसका भाव भी और गरेगा. इस समय में खुदरा में अदरक 20 रुपये पाव के हिसाब से मल रहा है. अदरक की गाड़ी बेंगलुरु और लोकल में रांची से आ रही है. अब जमशेदपुर में पटमदा से टमाटर आने लगा है. तेजस कारण इसका भाव भी गिर गया है. खुदरा में टमाटर 10 रुपये प्रति किलोग्राम के हसाब से मिल रहा है.
जल्द सामान्य होगा बाजार
साकची के विक्रेता राजकिशोर ने बताया कि अभी लहसुन का भाव और गरेगा. एक सप्ताह के अंदर थोक में 50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से लहसून मिलने लगेगा. इसके बाद बाजार नॉर्मल हो जाएगा. अभी इंदौर से ट्रक के माध्यम से लहसुन आ रहा है. कुछ लहसुन रेलगाड़ी से भी आता है. अभी जमशेदपुर में प्रतिदिन 20 टन लहसुन की खपत है.
