Jamshedpur News : नाइट गार्ड धुर्वा सुंडी का निधन, 20 साल से समाहरणालय में तिरंगा फहराने व उतारने की निभा रहे थे जिम्मेदारी
Jamshedpur News : समाहरणालय में पदस्थापित अनुसेवी सह नाइट गार्ड धुर्वा सुंडी का गुरुवार की रात रांची रिम्स में निधन हो गया. 15 दिसंबर को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के बाद एमजीएम में भर्ती कराया गया था.
समाहरणालय सभागार में शोक सभा का आयोजन
15 दिसंबर को आया था ब्रेन स्ट्रोक, गुरुवार की रात रिम्स में इलाज के दौरान हुआ निधन
समाहरणालय सभागार में शोक सभा का आयोजन
15 दिसंबर को आया था ब्रेन स्ट्रोक, गुरुवार की रात रिम्स में इलाज के दौरान हुआ निधन
Jamshedpur News :
समाहरणालय में पदस्थापित अनुसेवी सह नाइट गार्ड धुर्वा सुंडी का गुरुवार की रात रांची रिम्स में निधन हो गया. 15 दिसंबर को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के बाद एमजीएम में भर्ती कराया गया था. स्थिति में सुधार नहीं होने पर 20 दिसंबर को उन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया था. अनुसेवी सह रात्रि प्रहरी धुर्वा सुंडी के असामयिक निधन पर जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. डीडीसी, एडीसी समेत जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों ने धुर्वा सुंडी को श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके बाद छुट्टी घोषित कर दी गयी. अनुसेवी सह नाइट गार्ड धुर्वा सुंडी, एक जिम्मेदारी कर्मचारी थे. बड़े पद पर नहीं रहने के बावजूद अपनी ड्यूटी में कभी उन्होंने कोताही नहीं बरती. समाहरणालय सभागार में विगत 20 वर्ष से अधिक समय से वे राष्ट्रीय ध्वज को सुबह के वक्त फहराने और शाम को उतारने की जिम्मेदारी बखूबी निभाते थे. इसके अलावा वे छुट्टियों के दिन भी कार्यालय परिसर में ही मौजूद रहकर विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर उनके कार्यों में भी हाथ बंटाते थे. धुर्वा सुंडी ने अपने फेसबुक वॉल पर तिरंगा वाली तस्वीर अपलोड कर रखी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
