Jamshedpur News : जनहित में कार्य नहीं करने वाले मंत्री हटेंगे : केशव महतो कमलेश
Jamshedpur News : अगर सरकार में शामिल कांग्रेस के चार मंत्री बेहतर काम नहीं करते हैं, तो उनको हटाया जायेगा. सभी का परफॉर्मेंस का रिव्यू किया जा रहा है.
सरकार कांग्रेस के साथ मिलकर चलती रहेगी, खाली मंत्री पद पर इंडिया गठबंधन में होगी बात : प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur News :
अगर सरकार में शामिल कांग्रेस के चार मंत्री बेहतर काम नहीं करते हैं, तो उनको हटाया जायेगा. सभी का परफॉर्मेंस का रिव्यू किया जा रहा है. खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद केसी वेणुगोपाल के स्तर पर इसकी समीक्षा की जा चुकी है, जबकि प्रदेश स्तर पर हमलोग भी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. जो लोग भी मंत्री हैं, उनको जनहित में बेहतर काम करना होगा. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कही. श्री कमलेश शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि सरकार पूरी तरह जनहित में काम कर रही है. झारखंड में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चल रही है. राज्य में स्थिर सरकार है, कोई बदलाव नहीं होने वाला है. आरएसएस और बीजेपी मिलकर अफवाह उड़ाती रहती है. सरकार पूरी गति से अपना कार्यकाल पूरा करेगी. इसमें कोई शक की बात नहीं है. श्री कमलेश ने कहा कि यह सही है कि राज्य सरकार में दो मंत्री पद खाली हैं. मंत्री पद को लेकर पहले से ही सारी चीजें तय हो चुकी है कि किस पार्टी को कितना मिलना है. इसमें कहीं दिक्कत नहीं है. बचे हुए दो मंत्री पद को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक में सबकुछ तय होगा. इसको लेकर मीडिया के फोरम पर बातचीत नहीं की जा सकती है. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, अजय सिंह, रजनीश सिंह, राकेश तिवारी, रवींद्र झा उर्फ नट्टू झा, अशोक चौधरी, अवधेश सिंह, अमित श्रीवास्तव गुड्डू, संजय सिंह आजाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी को कांग्रेस करेगी समर्थन, मिलकर नाम होगा तय
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है. अगर पार्टी स्तर पर चुनाव होता है, तो फिर प्रत्याशी कांग्रेस तय करेगी. लेकिन अगर पार्टी स्तर पर चुनाव नहीं होता है, तो पार्टी तय करेगी कि किसको कांग्रेस समर्थन करेगी.मनरेगा का नाम बदलकर गरीबों का हक मारना चाहती है केंद्र सरकार, होगा विरोध
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार विद्वेष के साथ कार्य कर रही है. महात्मा गांधी नरेगा को बदलकर अपना कुचक्र चला रही है. केंद्र सरकार ने लोगों के काम का अधिकार छीन लिया है. महात्मा गांधी नरेगा को निरस्त करके और विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम (वीबी-ग्राम जी एक्ट) थोप कर ग्रामीण आजीविकाओं पर करारा प्रहार किया है. श्री कमलेश ने कहा कि उनकी मांग है “मनरेगा बहाल करो ” (वीबी -ग्राम जी एक्ट) निरस्त करो. हमारा कानूनी काम का अधिकार, उचित मजदूरी और स्थानीय सशक्तिकरण वापस लाओ.संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरे राज्य में चल रहा अभियान
प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 28 दिसंबर को पूरे झारखंड में इसे धूमधाम से मनाने का आह्वान किया है. इस अवसर पर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी पदाधिकारी, सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष तथा उनकी समिति के 12 पदाधिकारी, सभी बीएलए-2 सदस्य अनिवार्य रूप से शामिल होंगे. इसके साथ ही प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारी तथा अग्रणी संगठन विभाग के अंतर्गत सभी मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष और उनके पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.साथ ही कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने घरों पर कांग्रेस पार्टी का झंडा फहराना अनिवार्य किया गया है. झंडा फहराने के दौरान ली गयी एक तस्वीर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, जिला कांग्रेस कार्यालय, संबंधित प्रखंड एवं मंडल अध्यक्षों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना भी जरूरी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
