Jamshedpur News : मजदूरों के साथ अन्याय करने वाले वेंडरों की शिकायत श्रम मंत्री से करेंगे

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स के ठेका मजदूरों ने फाइनल सेटलमेंट नहीं मिलने की शिकायत सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष सह मजदूर नेता राजेश सामंत से की.

By RAJESH SINGH | December 27, 2025 1:13 AM

मजदूरों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : सामंत

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स के ठेका मजदूरों ने फाइनल सेटलमेंट नहीं मिलने की शिकायत सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष सह मजदूर नेता राजेश सामंत से की. मजदूरों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. मजदूरों ने उन्हें बताया कि काम समाप्त होने के बावजूद उन्हें अब तक उनका वैधानिक बकाया भुगतान नहीं किया गया है, जिससे वे आर्थिक और मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं. इसपर संघ के अध्यक्ष-राजेश सामंत ने कहा कि हाल के दिनों में कई वेंडर मजदूरों को उनकी मजदूरी भी नहीं दे रहे हैं. इस तरह की शिकायतें बढ़ गयी है. फोन पर संपर्क करने पर भी कोई संतुष्ट जवाब नहीं देते हैं. कुछ ठेकेदारों ने जल्द ही फाइनल सेटलमेंट का भुगतान करने का आश्वासन दिया है. सामंत ने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मजदूरों को उनका हक देना होगा. मजदूरों को परेशान करने वाले वेंडरों की लिखित शिकायत श्रम विभाग के डिप्टी लेबर कमिश्नर से मिलकर ठोस कदम उठाने की मांग की जायेगी. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी नेता जेना जामुदा, मुखिया शिवलाल लोहरा, गिरीवाला देवी, जितेंद्र ठाकुर, गोविंदपुर सामाजिक सेवा संघ की महिला अध्यक्ष रूपम सिंह, सुलोचना लोहरा, छोटे सरदार, राकेश शर्मा समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है