Jamshedpur News : साहिबजादों का बलिदान सदियों तक राष्ट्र की आत्मा को दिखाता रहेगा मार्ग : कुलवंत सिंह

Jamshedpur News : पश्चिमी सिंहभूम जिला भाजपा द्वारा चाईबासा कार्यालय में शुक्रवार को वीर बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया.

By RAJESH SINGH | December 27, 2025 1:10 AM

चाईबासा भाजपा जिला कार्यालय में मनाया गया वीर बाल दिवस

Jamshedpur News :

पश्चिमी सिंहभूम जिला भाजपा द्वारा चाईबासा कार्यालय में शुक्रवार को वीर बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया. वीर बाल दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कमेटी के नेता कुलवंत सिंह बंटी ने शिरकत की. समारोह को संबोधित करते हुए कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान सदियों तक राष्ट्र की आत्मा को मार्ग दिखाता रहेगा. वीर बाल दिवस हमें साहस, धर्म और त्याग के उन मूल्यों को जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है, जिन पर राष्ट्र की पहचान टिकी है. 20 से 27 दिसंबर तक सिख समाज शहीदी सप्ताह के रूप में मनाता है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें आदर्शों और संस्कारों के संरक्षण का संकल्प देता है. समारोह में चंद्र मोहन तियू, अनूप सुल्तानिया, राकेश पोद्दार, रंजन प्रसाद, रितेश कुमार, पिंटू, जय किशन बिरुली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समाज के लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है