Jamshedpur News : पुरुष वर्ग में टीम ए टू एफ और महिला वर्ग में टीम आई ब्लास्ट फर्नेस ने मारी बाजी

Jamshedpur News : तीन दिन से चल रहे टाटा स्टील जमशेदपुर कंपनी के सबसे बड़े जेडीसी ब्लास्ट फर्नेस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अत्यंत रोमांचक तरीके से संपन्न हुआ.

By RAJESH SINGH | December 27, 2025 1:11 AM

टाटा स्टील के जेडीसी ब्लास्ट फर्नेस क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

रोमांचक मैच में कर्मचारियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

Jamshedpur News :

तीन दिन से चल रहे टाटा स्टील जमशेदपुर कंपनी के सबसे बड़े जेडीसी ब्लास्ट फर्नेस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अत्यंत रोमांचक तरीके से संपन्न हुआ. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पुरुष वर्ग में टीम ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस और टीम जी ब्लास्ट फर्नेस के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें टीम ए टू एफ ने जीत हासिल की और टीम जी ब्लास्ट फर्नेस रनर-अप रही. वहीं, महिला वर्ग के फाइनल मैच में टीम एच व जी ब्लास्ट फर्नेस और टीम आई ब्लास्ट फर्नेस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें टीम आई ब्लास्ट फर्नेस ने जीत दर्ज की और टीम जी व एच ब्लास्ट फर्नेस की टीम रनर-अप बनी. यह टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक मंच था, बल्कि टीम भावना और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला और खेल के प्रति उत्साह बढ़ा.टूर्नामेंट में टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारियों और टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही. इस अवसर पर चीफ एगलोमरेट्स एंड आयरन सुरजीत सिन्हा, चीफ ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस बसंत सिंह, चीफ आइ फर्नेस जीएसआर मूर्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त, टाटा वर्कर्स यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट संजीव तिवारी और कोषाध्यक्ष अमोद कुमार दुबे भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. ब्लास्ट फर्नेस के समस्त कमेटी मेंबर भी इस आयोजन में सहभागी रहे. खेल का भरपूर आनंद सभी लोगों ने लिया. इस टूर्नामेंट में महिलाओं संग पुरुष कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और खेल का भरपूर आनंद उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है